08 सितंबर 2008
एमएसपी से नीचे आए गेहूं के दाम
सरकारी गेहूं के मूल्य को लेकर दुविधा में फंसी फ्लोर मिलों ने खुले बाजार से खरीद घटा दी है। इससे मांग हल्की पड़ने और स्टॉकिस्टों और किसानों की बिकवाली बढ़ने से प्रमुख उत्पादक राज्यों-पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चले गए हैं। दिल्ली की लॉरेंस रोड मंडी में आज गेहूं की आवक करीब 16 हजार बोरियों की हुई, जबकि इसके भाव 1060 से 1065 रुपये प्रति `िंटल थे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 60 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की घोषणा की थी। सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले इस गेहूं में 50 लाख टन फ्लोर मिलों और बड़े खरीदारों को दिया जाएगा बाकी का 10 लाख टन गेहूं राज्य सरकारों के माध्यम से उपभोक्ता को दिया जाएगा। राज्य सरकारों को दिए जाने वाले गेहूं के भाव भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) तय करगा, जबकि फ्लोर मिलों को टेंडर के माध्यम से गेहूं दिया जाएगा। हालांकि एफसीआई ये पहले ही साफ कर चुका है कि टेंडर के माध्यम से दिए जाने वाले गेहूं के भाव 1000 रुपये प्रति `िंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ भाड़ा जोड़कर तय होना चाहिए।रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरशन ऑफ इंडिया की सचिव वीणा शर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चूंकि चालू फसल सीजन में एफसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 225 लाख टन की रिकार्ड खरीद की थी, जबकि आगामी माह में एफसीआई को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू करनी है। अत: भारतीय खाद्य निगम पर गोदाम खाली करने का दबाव भी है। वैसे भी आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है इसलिए केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर गेहूं के भावों में तेजी नहीं आने देना चाहेगी। मथुरा मंडी में आज गेहूं के भाव 980 रुपये, किरावली में 970 रुपये, अछनेरा में 974 रुपये, कोसी में 970 रुपये, एटा में 940 से 950 रुपये बोले गए। उधर हरियाणा की होडल मंडी में आज गेहूं के भाव 972 रूपये व पलवल मंडी में 975 रुपये प्रति `िंटल बोले गए। भारत में गेहूं की सबसे बडी मंडी खन्ना में आज गेहूं के भाव 980 से 1000 रूपये प्रति `िंटल पर बोले गए। मध्यप्रदेश और राजस्तान की मंडियों में मांग में गिरावट आना संभव है। मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों से गेहूं का लदान महाराष्ट्र व साउथ राज्यों को होता है। यदि सरकार गेहूं की बिक्री करती है तो मध्यप्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी बिक्री पर असर आएगा। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि गेहूं का दाम 25-30 रुपए तक घट जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। इंदौर में आज मिल क्वालिटी गेहूं के दाम 1050 से 1080 रुपए 147 क्वालिटी एवरज 1090 से 1110 और बेस्ट 1130 से 1150 रुपए प्रति क्विंटल पर कामकाज हुए। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें