कुल पेज दृश्य

08 सितंबर 2008

गन्ने का एसएमपी 125 रुपए किए जाने की सिफारिश

नई दिल्ली : कमिशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट्स एंड प्राइसेज (सीएसीपी) ने 2009-10 के सीजन के लिए गन्ने का वैधानिक न्यूनतम मूल्य (एसएमपी) 125 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है। इस समय गन्ने का वैधानिक न्यूनतम मूल्य 81.18 रुपए प्रति क्विंटल है। सीएसीपी के प्रमुख महेंद्र देव ने कहा है, 'पैनल 2009-10 सीजन के लिए सरकार से गन्ने के एसएमपी में 50 फीसदी बढ़ोतरी किए जाने की सिफारिश करेगा। ताकि 2009-10 सीजन में गन्ने के उत्पादन क्षेत्र में कोई गिरावट न आए।' विशेषज्ञों का कहना है कि गन्ने की पैदावार कम होने से चीनी का उत्पादन कम होगा। इससे चीनी की कीमतें बढ़ेंगी। चीनी के दामों में इजाफा होने से जहां एक ओर महंगाई बढ़ेगी, वहीं राजनीतिक दबाव में भी बढ़ोतरी होगी। सूत्रों का कहना है कि चीनी उत्पादकों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएसीपी ने गन्ने का वैधानिक न्यूनतम मूल्य बढ़ाए जाने की सिफारिश की है। हालांकि सीएसीपी ने 2009-10 सीजन के लिए गन्ने के वैधानिक न्यूनतम मूल्य की जो सिफारिश की है, वह 2008-09 सीजन के मूल्य से कम है। 2008-09 के लिए गन्ने का वैधानिक न्यूनतम मूल्य 155 रुपए प्रति क्विंटल करने को कहा गया है। किसानों और कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि लागत के कारण 2009-10 सीजन के लिए गन्ने का वैधानिक न्यूनतम मूल्य 175-200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रखा जाना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने गन्ने के लिए जो वैधानिक न्यूनतम मूल्य की सिफारिश की है, वह अपेक्षा से काफी कम है। हालांकि, 2009-10 सीजन में गन्ने का उत्पादन क्षेत्र वर्तमान उत्पादन क्षेत्र से काफी कम होगा। इसलिए अगले साल घरेलू उपभोक्ता बाजार में चीनी के दामों में बढ़ोतरी की संभावना है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: