05 सितंबर 2008
10 परसेंट बढ़ सकता है खाद्य तेलों का आयात
नई दिल्ली: उद्योग जगत के एक अधिकारी का कहना है कि देश में खाद्य तेलों के बढ़ते उपभोग के कारण इस साल खाद्य तेलों के आयात में 10.30 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है। दीपक एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर गोविंद भाई पटेल का कहना है कि आने वाले तीन महीनों के दौरान खाद्य तेल का आयात बढ़कर 16 लाख टन तक हो सकता है। इससे सालाना आयात 52 लाख टन का हो जाएगा जबकि पिछले साल खाद्य तेल का आयात 47.14 लाख टन था। पटेल का कहना है, 'खाद्य तेल के बढ़ते उपभोग के कारण आयात में बढ़ोतरी हो रही है। प्रतिवर्ष खाद्य तेल के उपभोग में 4-5 लाख टन की वृद्धि हो रही है।' उन्होंने कहा कि सरसों की फसल खराब होने के कारण भी आयात में बढ़ोतरी हो रही है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान 36.29 लाख टन खाद्य तेल का आयात हुआ है जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान आयात 32.97 लाख टन था। 2006-07 के दौरान क्रूड पाम ऑयल का कुल आयात 29.94 लाख टन था जबकि क्रूड सोयाबीन ऑयल का आयात 13.22 लाख टन का था। अगले वर्ष के आयात के बारे में पूछने के बारे में पटेल ने कहा कि इस बारे में अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें