सोना डेढ़ महीने की ऊंचाई पर चला गया है। कॉमैक्स पर सोना 1190 डॉलर के
पास कारोबार हो रहा है। इस साल के दौरान यानि पिछले डेढ़ हफ्ते में सोने की
कीमतों में करीब 3 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं चांदी की चमक भी काफी
बढ़ गई है और कल ये घरेलू बाजार में 41,000 रुपये के पार चली गई। हालांकि कच्चा तेल पिछले 3 दिनों में करीब 7 फीसदी का गोता लगा चुका है।
फिलहाल कल की भारी गिरावट के बाद आज इसमें हल्की रिकवरी दिख रही है। लेकिन
ब्रेंट 54 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 51 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहे रहे
हैं। इस साल के शुरुआत में ब्रेंट का दाम 57 डॉलर के पार चला गया था । इस बीच अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस साल और अगले साल
अमेरिका में क्रूड का भंडार तेजी से बढ़ सकता है। फिलहाल वहां रोजाना 90
लाख बैरल क्रूड का उत्पादन हो रहा है, जिसे बढ़कर 93 लाख बैरल होने का
अनुमान है। आज अमेरिका में कच्चे तेल की भंडारण रिपोर्ट भी आने वाली है। वहीं दूसरी ओर लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर एक महीने की ऊंचाई पर चला गया
है। दरअसल चीन में मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आज डॉलर के
मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।
11 जनवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें