आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के दिसंबर महीने में डीओसी के निर्यात में 130 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,94,309 टन का हुआ है जबकि पिछले साल दिसंबर में इसका निर्यात केवल 84,218 टन का ही हुआ था। नवंबर के मुकाबले जहां दिसंबर महीने में सोया डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सरसों और केस्टर डीओसी के निर्यात में कमी आई है। सोया डीओसी की निर्यात मांग में तेजी फ्रांस द्वारा नोन जीएम डीओसी की खरीद ज्यादा करना रहा है, तथा माना जा रहा है कि जनवरी-फरवरी में भी इसकी निर्यात मांग में और बढ़ोतरी होगी।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार दिसंबर में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 1,60,949 टन का हुआ है जबकि नवंबर महीने में इसका निर्यात केवल 51,805 टन का हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात दिसंबर में घटकर 2,292 टन का ही हुआ है जबकि नवंबर महीने में सरसों डीओसी का 12,304 टन का निर्यात हुआ था। इसी तरह से केस्टर डीओसी का निर्यात घटकर दिसंबर महीने में केवल 28,305 टन का ही हुआ है जबकि नवंबर महीने में इसका निर्यात 41,451 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान डीओसी का कुल निर्यात 13 फीसदी घटकर 8,56,798 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 9,87,842 टन का हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर दिसंबर 2016 महीने में सोया डीओसी के भाव 363 डॉलर प्रति टन रहे, जबकि नवंबर में इसके भाव 367 डॉलर प्रति टन थे। दिसंबर 2015 में सोया डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर 487 डॉलर प्रति टन थे। सरसों डीओसी के भाव दिसंबर महीने में घटकर 268 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि नवंबर महीने में इसके भाव 275 डॉलर प्रति टन थे। केस्टर सीडओसी के भाव दिसंबर में भी भारतीय बंदरगाह पर 67 डॉलर प्रति टन पर ही स्थिर बने रहे। ............आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के दिसंबर महीने में डीओसी के निर्यात में 130 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,94,309 टन का हुआ है जबकि पिछले साल दिसंबर में इसका निर्यात केवल 84,218 टन का ही हुआ था। नवंबर के मुकाबले जहां दिसंबर महीने में सोया डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सरसों और केस्टर डीओसी के निर्यात में कमी आई है। सोया डीओसी की निर्यात मांग में तेजी फ्रांस द्वारा नोन जीएम डीओसी की खरीद ज्यादा करना रहा है, तथा माना जा रहा है कि जनवरी-फरवरी में भी इसकी निर्यात मांग में और बढ़ोतरी होगी।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार दिसंबर में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 1,60,949 टन का हुआ है जबकि नवंबर महीने में इसका निर्यात केवल 51,805 टन का हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात दिसंबर में घटकर 2,292 टन का ही हुआ है जबकि नवंबर महीने में सरसों डीओसी का 12,304 टन का निर्यात हुआ था। इसी तरह से केस्टर डीओसी का निर्यात घटकर दिसंबर महीने में केवल 28,305 टन का ही हुआ है जबकि नवंबर महीने में इसका निर्यात 41,451 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान डीओसी का कुल निर्यात 13 फीसदी घटकर 8,56,798 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 9,87,842 टन का हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर दिसंबर 2016 महीने में सोया डीओसी के भाव 363 डॉलर प्रति टन रहे, जबकि नवंबर में इसके भाव 367 डॉलर प्रति टन थे। दिसंबर 2015 में सोया डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर 487 डॉलर प्रति टन थे। सरसों डीओसी के भाव दिसंबर महीने में घटकर 268 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि नवंबर महीने में इसके भाव 275 डॉलर प्रति टन थे। केस्टर सीडओसी के भाव दिसंबर में भी भारतीय बंदरगाह पर 67 डॉलर प्रति टन पर ही स्थिर बने रहे। ............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें