ईरान का क्रूड एक्सपोर्ट और अमेरिका में रिग काउंट बढ़ने से कच्चे तेल पर
दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में करीब 0.5 फीसदी नीचे क्रूड में
कारोबार हो रहा है। ब्रेंट का दाम 57 डॉलर के नीचे है जबकि डब्लयूटीआई 54
डॉलर के नीचे आ गया है। हालांकि सोने में मजबूती कायम है। अमेरिका में
पिछले हफ्ते अनुमान से कम नॉन-फार्म पेरोल से सोने की कीमतों को सपोर्ट
मिला है। हालांकि चांदी में दबाव है और कॉमैक्स पर चांदी का दाम करीब 0.5
फीसदी गिर गया है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया आज फिर से लुढ़क गया है। 1
डॉलर की कीमत 68.20 रुपये के पास चली गई है। रुपया करीब 0.25 से ज्यादा की
कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
09 जनवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें