सोने में तेजी आई है, ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1200
डॉलर के पार चला गया है। पिछले 15 दिनों में सोने का भाव करीब 5
फीसदी उछल चुका है। डॉलर में दबाव से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को इस साल पहली बार एसपीडीआर गोल्ड की
होल्डिंग में बढ़त देखी गई है और ये बढ़कर 808 टन के पास पहुंच गया है।
चांदी में भी तेजी आई है और ये करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रही है। चांदी को बेस मेटल से भी सपोर्ट मिला है। बेस मेटल की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में कॉपर 5,925 डॉलर प्रति टन
के पार जा चुका है। कच्चे तेल में भी रिकवरी आई है और ग्लोबल मार्केट
में क्रूड करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रेंट
का दाम 55 डॉलर के पार चला गया है। एग्री कमोडिटी में आज से चीनी वायदा में खरीददारी पर पचास फीसदी मार्जिन
चुकाना पड़ेगा। जिसमें पैंतालिस फीसदी की कैश मार्जिन होगी। पिछले
15 दिनों में चीनी की कीमतें करीब 10 फीसदी उछल गई हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें