ट्रंप की आज ताजपोशी है। आज वे कामकाज संभालेंगे और इस पूरे इवेंट पर बाजार
की नजर टिकी हुई है। ग्लोबल मार्केट में सोना जहां 2 महीने की ऊंचाई के
पास है वहीं चांदी भी 17 डॉलर के ऊपर टिकने में कामयाब है। नजर डॉलर की चाल
पर है वैसे ट्रंप की जीत के बाद डॉलर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर थोड़ा सा
नीचे आया है। माना ये जा रहा है कि ट्रंप अमेरिकी एक्सपोर्ट और
मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे सकते हैं क्योंकि वहां नौकरियां बढ़ाने के
लिए उन्हें ऐसा करना जरूरी होगा। लेकिन ऐसा करने के लिए डॉलर पर काबू पाना
जरुरी होगा क्योंकि डॉलर में ज्यादा तेजी से उनका ग्रोथ प्लान बिगड़ सकता
है। ऐसी स्थिति में डॉलर में अगर दबाव बनता है तो सोने के लिए से पॉजिटिव
होगा और इसीलिए पिछले दिनों डॉलर में आई गिरावट से सोना 2 महीने के ऊपरी
स्तर पर चला गया था। डॉलर में नरमी सिर्फ सोने के लिए ही नहीं बल्कि, चांदी
और कच्चे तेल को भी सपोर्ट करेगी। आज डॉलर में दबाव है और इससे
रुपये को सपोर्ट मिला है।
20 जनवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें