एक साल बाद आज से कैस्टर वायदा ट्रेडिंग के लिए फिर से उपलब्ध होने जा
रहा है। काफी जांच-पड़ताल के बाद सेबी ने इसके लिए इजाजत दे दी है।
एनसीडीईएक्स का दावा है कि काफी कड़ी निगरानी में अब इसमें कारोबार होगा।
दरअसल पिछले साल इसके वायदा में काफी धांधली देखने को मिली थी और आनन-फानन
में 27 जनवरी को एक्सचेंज को इसमें कारोबार बंद करना पड़ा था। हालांकि अब
ये सिर्फ एनसीडीईएक्स पर नहीं रहेगा बल्कि एमसीएक्स भी इस कमोडिटी में
वायदा शुरु करने जा रहा है और बेहद ही अग्रेसिव तरीके से एमसीएक्स ने अपनी
ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी एनसीडीईएक्स से आधा ही रखा है। देखना ये होगा कि
दोनों एक्सचेंजों पर इसमें कारोबार कैसे होता है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोना 1 महीने की ऊंचाई पर चला गया है।
कॉमैक्स पर इसमें 1170 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। चांदी में भी करीब 1
फीसदी की तेजी आई है। डॉलर में गिरावट से सोने और चांदी की कीमतों को
सपोर्ट मिला है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो गया है। एक डॉलर की
कीमत 68 रुपये के नीचे आ गई है।
05 जनवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें