सोना 2 महीने का ऊपरी स्तर छू चुका है और 1215 डॉलर स्तर पर कारोबार कर
रहा है। ऊपरी स्तर से अब थोड़ा दबाव बनता दिख रहा है। लेकिन इस
महीने के दौरान इसमें करीब 6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। डॉलर में गिरावट से
सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। क्रेडिट सुईस ने कहा है कि इस
साल के दौरान सोने का औसत भाव 1338 डॉलर रह सकता है। यानि मौजूदा स्तर से
सोने में करीब 130 डॉलर की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं चांदी में भी
कल की भारी तेजी के बाद दबाव बन रहा है। चांदी का दाम 17 डॉलर के पार जा
चुका है।
खबर आई है कि चीन समेत पूरे एशिया में क्रूड का उत्पादन घट रहा है। इस तरह से रुस और ओपक के बाद एशिया भी क्रूड का उत्पादन रहा है जिससे इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है और ये करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस हफ्ते ट्रंप की ताजपोशी पर दुनिया भर के बाजारों की नजर है जो शुक्रवार को होनी है। लेकिन इससे पहले डॉलर काफी टूट गया है। ऐसे में रुपये में आज हल्की रिकवरी आई है।
खबर आई है कि चीन समेत पूरे एशिया में क्रूड का उत्पादन घट रहा है। इस तरह से रुस और ओपक के बाद एशिया भी क्रूड का उत्पादन रहा है जिससे इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है और ये करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस हफ्ते ट्रंप की ताजपोशी पर दुनिया भर के बाजारों की नजर है जो शुक्रवार को होनी है। लेकिन इससे पहले डॉलर काफी टूट गया है। ऐसे में रुपये में आज हल्की रिकवरी आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें