डॉलर 14 साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। हालांकि इसके बावजूद आज रुपया
खुद को संभालने में कामयाब है। डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की मजबूती के साथ
कारोबार कर रहा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोना सुस्त शुरुआत के बाद
हल्की रिकवरी दिखा रहा है लेकिन डॉलर में बढ़त से सोने में बेहद छोटे दायरे
में कारोबार हो रहा है। दरअसल कल अमेरिका के अच्छे आंकड़ों से डॉलर उछल
गया था जिससे एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में करीब 1 फीसदी की भारी गिरावट
देखने को मिली थी। इस बीच चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। इस साल
चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे
तेल में आज फिर से रिकवरी आई है और नायमैक्स पर क्रूड करीब 0.75 फीसदी की
बढ़त के साथ 53 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज
पर आज कॉपर में दबाव है और ये करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
जबकि चीन में कॉपर का दाम करीब 1.5 फीसदी गिर गया है।
04 जनवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें