आर एस राणा
नई दिल्ली। आयातित अरहर की पहली खेप अक्टूबर महीने के शुरु में भारतीय बंदरगाह पर पहुंच रही है इसी को देखते हुए मिलों की मांग कम होने से अरहर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले तीन-चार दिनों में इसकी कीमतों में करीब 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। मुंबई में आयातित अरहर के भाव 9,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे। महाराष्ट्र की अकोला मंडी में अरहर के भाव 9,500 रुपये और दिल्ली में 9,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
प्रमुख अरहर उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में अरहर की नई फसल की आवक दिसंबर-जनवरी में बनेगी जिससे कीमतों में और भी गिरावट आने का अनुमान है। चालू फसल सीजन में अरहर की बुवाई में हुई बढ़ोतरी से इसकी पैदावार बढ़ने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अरहर की बुवाई बढ़कर 35.4 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 34.9 लाख हैक्टेयर में हुई थी। मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में अरहर की पैदावार 26.1 लाख टन होेने का अनुमान है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें