आर एस राणा
नई दिल्ली। गन्ने का पेराई सीजन भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन उत्तर प्रदेष की चीनी मिलों पर अभी भी किसानों का 7,655.79 करोड़ रुपये का बकाया बचा हुआ है। चालू पेराई सीजन में अभी तक चीनी मिलें कुल राषि का केवल 65.33 फीसदी ही अदा कर पाई है।
उत्तर प्रदेष षुगर मिल्स एसोसिषन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू पेराई सीजन में राज्य की चीनी मिलों ने 20,644.40 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों से खरीदा था जिसमें से अभी भी मिलों पर किसानों का 7,655.79 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि चीनी के दाम बाजार में बने रहे, जबकि चीनी मिलों ने गन्ने की खरीद उंची कीमत पर की थी इसीलिए मिलों को बकाया भुगतान में परेषानी आ रही है। हालांकि पिछले डेढ़-दो महीने से चीनी की कीमतों में करीब 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है जिससे उम्मीद है कि बकाया भुगतान में भी तेजी आयेगी। उत्तर प्रदेष में बुधवार को चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव 2,450 से 2,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि दिल्ली में एम ग्रेड चीनी के भाव 2,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उन्होंने बताया कि राज्य की चीनी मिलों ने चालू पेराई सीजन में 7,437.93 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है जिससे 71 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ। चालू पेराई सीजन में गन्ने में रिकवरी की औसत दर 9.55 फीसदी रही जोकि पिछले की तुलना में ज्यादा है।....आर एस राणा
नई दिल्ली। गन्ने का पेराई सीजन भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन उत्तर प्रदेष की चीनी मिलों पर अभी भी किसानों का 7,655.79 करोड़ रुपये का बकाया बचा हुआ है। चालू पेराई सीजन में अभी तक चीनी मिलें कुल राषि का केवल 65.33 फीसदी ही अदा कर पाई है।
उत्तर प्रदेष षुगर मिल्स एसोसिषन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू पेराई सीजन में राज्य की चीनी मिलों ने 20,644.40 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों से खरीदा था जिसमें से अभी भी मिलों पर किसानों का 7,655.79 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि चीनी के दाम बाजार में बने रहे, जबकि चीनी मिलों ने गन्ने की खरीद उंची कीमत पर की थी इसीलिए मिलों को बकाया भुगतान में परेषानी आ रही है। हालांकि पिछले डेढ़-दो महीने से चीनी की कीमतों में करीब 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है जिससे उम्मीद है कि बकाया भुगतान में भी तेजी आयेगी। उत्तर प्रदेष में बुधवार को चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव 2,450 से 2,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि दिल्ली में एम ग्रेड चीनी के भाव 2,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उन्होंने बताया कि राज्य की चीनी मिलों ने चालू पेराई सीजन में 7,437.93 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है जिससे 71 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ। चालू पेराई सीजन में गन्ने में रिकवरी की औसत दर 9.55 फीसदी रही जोकि पिछले की तुलना में ज्यादा है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें