कुल पेज दृश्य

02 सितंबर 2015

रोलर फ्लोर मिलों को भारतीय खाद्य निगम से मिल सकता है बढ़िया गेहूं


एफसीआई केवल लस्टर लोस गेहूं की कर रही है बिक्री, भाव में कटौती नहीं करेगी सरकार
आर एस राणा
नई दिल्ली। रोलर फ्लोर मिलों को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से रबी विपणन सीजन 2014-15 में खरीदा गया बढ़िया गेहूं खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत मिल सकता है। खाद्य मंत्रालय फ्लोर मिलों को 75-25 फीसदी के आधार पर गेहूं की बिक्री करने पर विचार कर रहा है। इसके तहत रोलर फ्लोर मिलें 75 फीसदी चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 का लस्टर लोस और 25 फीसदी गेहूं विपणन सीजन 2014-15 का बढ़िया गेहूं खरीद सकेंगी।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लोर मिलों ने एफसीआई से 50-50 फीसदी के आधार पर गेहूं की बिक्री करने की मांग की थी, इसमें 50 फीसदी गेहूं चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 का लस्टर लोस और 50 फीसदी बढ़िया गेहूं जोकि पिछले रबी विपणन सीजन 2014-15 में खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि मंत्रालय इसको 75-25 फीसदी करने पर विचार कर रहा है तथा उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस पर अंतिम फैसला हो जाए। उन्होंने बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं के बिक्री भाव में कटौती का सरकार का कोई इरादा नहीं है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू सीजन में ओएमएसएस और डेडीकेट मूवमेंट के आधार पर अभी तक 2.78 लाख टन गेहूं की बिक्री हुई है। इसमें सबसे ज्यादा गेहूं मध्य प्रदेष से 89,250 टन, पंजाब से 53,000 टन, कर्नाटका से 55,000 टन और जम्मू-कष्मीर से 51,000 टन गेहूं का ही उठाव हुआ है। गुजरात से केवल 16,050 टन गेहूं उठा है जबकि हरियाणा से नाममात्र का ही उठाव हुआ है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा और पंजाब में चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में लस्टर लोस गेहूं की ज्यादा खरीद हुई थी।
केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के आयात पर 10 फीसदी का आयात षुल्क लगा देने से गेहूं गेहं का आयात बंद हो गया है, इसलिए दक्षिण भारत की रोलर फ्लोर मिलों की खरीद उत्तर भारत के साथ ही भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से षुरु हो गई है जिसकी वजह से गेहूं की कीमतों में तेजी आई है। चालू फसल सीजन में दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों ने आस्ट्रेलिया और यूक्रेन से करीब 5 लाख टन गेहूं का आयात किया है।
केंद्र सरकार खुले बाजार बिक्री योजना के तहत पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेष से डेडीकेट मूवमेंट के आधार पर 1,550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेच रही है। भारतीय खाद्य निगम ने चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 280.87 लाख टन गेहूं की खरीद की हो जोकि पिछले साल हुई कुल खरीद 280.23 लाख टन से ज्यादा है।
केंद्रीय पूल में पहली अगस्त को गेहूं का स्टॉक 367.78 लाख टन का है जोकि तय मानकों बफर स्टाक से ज्यादा ही है। कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में गेहूं का उत्पादन 889.4 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2013-14 में 958.5 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: