कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2015

उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक बढ़ी, भाव में गिरावट


आर एस राणा
नई दिल्ली। मध्य प्रदेष, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में सोयाबीन की नई फसल की दैनिक आवक बढ़ी है जिससे भाव में गिरावट देखी गई। मध्य प्रदेष की इंदौर मंडी में सोयाबीन के भाव 2,500 से 3,200 रुपये, इटारसी मंडी में 2,551 से 3,336 रुपये और महाराष्ट्र की अहमदपुर मंडी में 3,200 रुपये तथा राजस्थान की कोटा मंडी में भाव 2,901 से 3,341 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अप्रैल-सितंबर में उत्पादक राज्यों में बारिष की कमी के साथ ही कुछेक क्षेत्रों में बीमारी से फसल को नुकसान हुआ है तथा चालू फसल सीजन में सोयाबीन की पैदावार तो कम होने का अनुमान है लेकिन खाद्य तेलों के आयात में बढ़ोतरी के साथ ही सोया खली में निर्यात मांग कमजोर होने से भाव में तेजी की संभावना नहीं है।
हालांकि केंद्र सरकार ने किसानों के हितों के लिए खाद्य तेलों के आयात षुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार क्रुड पाम तेल के आयात षुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी और रिफाइंड तेल के आयात पर षुल्क को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है।
उद्योग के अनुमान के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान देष से 35,857 टन सोया खली का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में सोया खली का निर्यात 1,10,259 टन का हुआ था। सोया खली के निर्यात में सबसे ज्यादा कमी जुलाई-अगस्त महीने में आई है। जुलाई महीने में देष से केवल 928 टन और अगस्त में 768 टन सोया खली का ही निर्यात हुआ है।
भारतीय बंदरगाह पर सोया खली के भाव अगस्त में घटकर 480 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि जुलाई महीने में इसके भाव 507 डॉलर प्रति टन थे। विष्व बाजार में सोया खली के दाम नीचे बने हुए है जिसका असर भारत से सोया खली के निर्यात पर पड़ रहा है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में सोयाबीन की बुवाई बढ़कर अभी तक 116.1 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 110.30 लाख हैक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई थी।
कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में देष में सोयाबीन की पैदावार घटकर 105.28 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 118.61 लाख टन की हुई थी।....आर एस राणा


कोई टिप्पणी नहीं: