01 अक्तूबर 2013
जिग्नेश की और बढ़ी मुश्किल
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आज नैशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) के प्रवर्तकों, निदेशक मंडल और प्रमुख कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एनएसईएल की प्रवर्तक कंपनी फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिज और उनके निदेशकों, 25 ऋणदाताओं, ऋण नहीं चुकाने वालों, प्रवर्तकों और ऋण नहीं चुकाने वाली कंपनियों के निह प्राथमिकी दक्षिणी मुंबई के एमआरए पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई और आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने देश भर में 180 कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर छापे मारे। मुंबई में ही जांच के लिए 35 टीमों का गठन किया गया है।
एनएसईएल भुगतान संकट की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि यह एक संज्ञेय अपराध है और इसके बाद ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 465, 467 और 471 के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। ये धाराएं फर्जीवाड़ा, विश्वासघात और फर्जी दस्तावेज बनाने से जुड़ी हैं।
ईओडब्ल्यू के पुलिस उपायुक्त बालसिंह राजपूत ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'ईओडब्ल्यू की टीमों ने 180 जगहों पर छापे मारे हैं और वे दस्तावेजों की वैधता का आकलन कर रही हैं। मुंबई में एनएसईएल के प्रवर्तकों, निदेशकों और प्रमुख अधिकारियों के कार्यालयों व आवासीय परिसरों पर और एफटी के कार्यालयों और उनके निदेशकों के यहां छापे मारे हैं। ईओडब्ल्यू की टीमों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की वैधता जांचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।Ó प्राथमिकी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के बारे में पूछे गए सवाल पर राजपूत ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद जरूरत पढऩे पर गिरफ्तारी की जाएगी।
एनएसईएल ने बयान में कहा, 'एनएसईएल ने ईओडब्ल्यू के समक्ष शिकायत की है। निवेशकों ने भी कई शिकायतें दर्ज कराई हैं। यह सब कर्जदारों से रकम वसूलने के लिए किया जा रहा है। एनएसईएल और एफटी समूह सरकारी एजेंसियों के साथ जांच में पूरा सहयोग करेगा और इस संकट के जिम्मेदार व्यक्तियों को कानून के दायरे में लाने के लिए किसी भी जांच के लिए तैयार है।Ó राजपूत की अगुआई में गठित विशेष जांच टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि यह एक आपराधिक मामला है। यह फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का मामला है।
मैसी का एमसीएक्स के एक्सचेंजों से इस्तीफा
फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिज समूह के विभिन्न एक्सचेंजों के निदेशक मंडल के सदस्य और मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज व उसके विदेशी एक्सचेंज सिंगापुर मर्केंटाइल एक्सचेंज (एसएमएक्स), ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रेड और बोर्स अफ्रीका के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। एफटी के प्रवक्ता ने पुष्टिï की कि मैसी ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। एमसीएक्स का शेयर आज 5 फीसदी गिरकर 382.05 रुपये पर बंद हुआ। एफ टी का शेयर 6.43 फीसदी घटकर 141.1 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि प्रवक्ता ने उनके तुरंत इस्तीफे की वजह पर कोई टिप्पणी नहीं की।
* छापे में जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच शुरू, इसके बाद होगी आगे कार्रवाई
* एनएसईएल, उसके प्रवर्तकों, निदेशकों और प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
* एनएसईएल ने कहा, जांच में करेंगे पूरा सहयोग
(BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें