01 अक्टूबर 2013
एनएसईएल, फाइनेंशियल टेक के खातों की जांच!
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) पर मामले में अब कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय हरकत में आ गया है। एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने एनएसईएल, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और एमसीएक्स-एसएक्स के खातों की जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक खातों की जांच कंपनी एक्ट के सेक्शन 209 ए के तहत की जाएगी। इसके लिए मुंबई रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिजनल डायरेक्टर की अध्यक्षता में 3 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय आगे की कार्रवाई तय करेगा।
इसके अलावा खबर है कि इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने एनएसईएल और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के डायरेक्टरों के खिलाफ समन जारी किया है। पूछताछ के लिए जोसेफ मैसी और जिग्नेश शाह को बुलाया जाएगा। एनएसईएल मामले में सोमवार को 184 जगहों पर छापे मारे गए थे।
वहीं, ईओडब्ल्यू ने एनएसईएल के सभी खाते सील किए गए हैं। साथ ही, डिफॉल्टर्स के 58 बैंक अकाउंट भी सील किए गए हैं। एनएसईएल का कहना है कि बैंक अकाउंट फ्रीज होने की वजह से 7वां पे-आउट नहीं किया जा सकेगा। (Hindi>moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें