04 अक्तूबर 2013
एफएमसी ने एनएसईएल व समूह कंपनियों को जिंस नीलामी से रोका
नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर :भाषा: वायदा बाजार आयोग :एफएमसी: ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लि. :एनएसईएल: तथा समूह कंपनियांे को बाजार के कब्जे में रखी जिंसांे की नीलामी पर रोक लगा दी। इस तरह की शिकायत मिली थीं कि पूर्व प्रबंध निदेशक से जुड़ी कंपनियां बोली प्रक्रिया में भाग ले रहीं हैं।
एफएमसी ने संकटग्रस्त एक्सचेंज को दिये निर्देश में कहा है कि अब एक पांच सदस्यीय समिति एनएसईएल में नीलामी का काम देखेगी। एनएसईएल 13,000 निवेशकांे का 5,600 करोड़ रपये के बकाये का भुगतान करने के लिए जिंसांे की बिक्री कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें