जम्मू .जम्मू और कश्मीर सरकार ने राज्य में केसर की पैदावार बढ़ाने के लिए व्यापक योजना बनाई है। इसके लिए ३७२.१८ करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गई है। यह निवेश केसर उत्पादन बढ़ाने के लिए चलाई गई राष्ट्रीय योजना के तहत किया जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री जी एच मीर ने कहा कि राज्य सरकार ने केसर उत्पादन बढ़ाने की राष्ट्रीय योजना को सफल बनाने के लिए ३७२.१८ करोड़ रुपये का निवेश किया है।
उन्होने कहा कि इस निवेश के द्वारा राज्य के किसानों को अगले चार सालों के दौरान केसर उत्पादन दोगुना करने में मदद मिलेगी। मीर ने बताया कि सरकार राज्य में पैदा होने वाले आर एस पुरा बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने का भी प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ से ५४०.३५ करोड़ रुपये दिए गए हैं। (Business Bhaskar)
18 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें