जापान में आए विनाशकारी भूंकप और सुनामी के कारण भारत से जापान को होने वाला डीओसी निर्यात प्रभावित होने की आशंका है। इसका असर घरेलू बाजार में डीओसी और तिलहनों की कीमतों पर पडऩे भी लगा है। पिछले चार दिनों में सोया डीओसी की कीमतों में करीब चार फीसदी और सरसों तथा सोयाबीन की कीमतों में क्रमश: 100 और 125 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। 11 मार्च को कांडला बंदरगाह पर सोयाबीन डीओसी का भाव 402-406 डॉलर प्रति टन था, जबकि सोमवार को भाव घटकर 385-390 डॉलर प्रति टन रह गया।
साई सिमरन फूडस लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि जापान में आए विनाशकारी भूंकप के कारण भारत से होने वाले डीओसी के निर्यात पर प्रभाव पडऩा शुरू हो गया है। पिछले चार दिनों में सोया डीओसी की कीमतों में करीब 16-17 डॉलर प्रति टन की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को कांडला बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव घटकर 385-390 डॉलर प्रति टन रह गया।
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि जापान भारत से सबसे ज्यादा सोयाबीन डीओसी का आयात करता है। मौजूदा परिस्थितियों में करीब महीना भर निर्यात प्रभावित रहने की आशंका है। इससे घरेलू बाजार में डीओसी और सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है। सोया डीओसी की कीमतों में 500 रुपये की गिरावट के साथ भाव 18,000 रुपये प्रति टन और सोयाबीन की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 2,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सोयाबीन की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल और डीओसी की कीमतों में करीब 500 रुपये प्रति टन की और गिरावट आने की आशंका है।
सॉलवेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार फरवरी महीने में भारत से सोया डीओसी का 3.88 लाख टन का निर्यात हुआ था। इसमें से 1.35 लाख टन जापान ने आयात किया है। जबकि चालू वित्त वर्ष में (अप्रैल-10 से फरवरी-11) के दौरान डीओसी का कुल निर्यात 37.34 लाख टन का हुआ है इसमें से जापान ने 11.13 लाख टन का आयात किया है।
इसमें करीब 10.94 लाख टन सोया डीओसी और 18,547 टन सरसों डीओसी है। एसईए के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने बताया कि घरेलू बाजार में डीओसी और तिलहनों की कीमतों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ रहा है। इससे दाम और भी घटने की आशंका है। तिलहन कारोबारी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सरसों की कीमतों में पिछले चार दिनों में 125 रुपये की गिरावट आ चुकी है।
उत्पादक मंडियों में 42 प्रतिशत कंडीशन की सरसों का भाव घटकर 2,575- 2,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इसकी कीमतों में और भी 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की आशंका है। वैसे भी आगामी दिनों में सरसों की दैनिक आवक बढ़ेगी। सोयाबीन की कीमतें भी प्लांट डिलीवरी घटकर सोमवार को 2,300-2,320 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।बात पते की :- मौजूदा परिस्थितियों में करीब महीना भर निर्यात प्रभावित रहने की आशंका है। सोया डीओसी की कीमतों में 500 रुपये की गिरावट के साथ भाव 18,000 रुपये प्रति टन रह गए। कीमतों में तकरीबन 500 रुपये प्रति टन की और गिरावट आने की आशंका है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें