अहमदाबाद March 04, 2011
पिछले आठ कारोबारी सत्र में नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) के रोजाना कारोबार में 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 21 फरवरी (सोमवार) के 2090.63 करोड़ रुपये के कारोबार के मुकाबले 1 मार्च (मंगलवार) को गिरकर 398.95 करोड़ रुपये पर आ पहुंचा। इससे पहले 26 फरवरी को यह 171.64 करोड़ रुपये के न्यूनतम स्तर पर भी पहुंचा था।एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एनएमसीई में शनिवार को कुल लॉट घटकर 7772 पर पहुंच गया जबकि सोमवार को यह 67,534 लॉट था, इस तरह इसमें करीब 88.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार में गिरावट के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन एक्सचेंज केसूत्रों ने बताया कि कोलकाता के सदस्यों की तरफ से कारोबार रोकने की वजह से एक्सचेंज को इस तरह का नुकसान उठाना पड़ा है।सूत्रों ने बताया कि एनएमसीई में ये कारोबारी संदिग्ध कारोबार कर रहे थे। प्रबंधन द्वारा सदस्यों को आंतरिक तौर पर सर्कुलर जारी कर इस तरह के कारोबार को रोकने को कहा गया था, इसके बाद ही कारोबार में गिरावट देखी गई। इस बाबत एनएमसीई को भेजे ईमेल का एक्सचेंज ने कोई जवाब नहीं दिया।बाजार के भागीदारों ने भी एक्सचेंज के कारोबार में भारी गिरावट पर चिंता जताई है। इस बीच जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग एक्सचेंज की रोजाना की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। लेकिन अहमदाबाद स्थित इस एक्सचेंज का मुद्दा किसी ने अभी आयोग के सामने नहीं रखा है। एफएमसी के चेयरमैन बी. सी. खटुआ ने कहा - हम आंकड़ों को देख रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बाबत हमसे अभी संपर्क नहीं किया है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें