01 मार्च 2011
चीनी स्टॉक लिमिट एक साल के लिए बढ़ाने की सिफारिश
बात पते की:- दिल्ली थोक बाजार में चीनी के दाम 2,950-3,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर है। उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स-फैक्ट्री भाव 2,800 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्ट्र में 2,550-2,600 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।चीनी पर लगी स्टॉक लिमिट की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने की सिफारिश की गई है। उपभोक्ता मामले विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2012 तक किए जाने की सिफारिश की गई है। इस समय व्यापारी 200 क्विंटल चीनी का स्टॉक ही रख सकते हैं। इस सिफारिश पर खाद्य मामलों पर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की आगामी बैठक में निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऊंची कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए सरकार ने फरवरी 2009 में चीनी व्यापारियों पर स्टॉक लिमिट लगाई थी। हालांकि इस समय चीनी के दाम फुटकर बाजार में 31-33 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। लेकिन स्टॉक लिमिट हटने से कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। यही कारण है कि स्टॉक लिमिट की अवधि बढ़ाए जाने की सिफारिश की गई है। अभी चीनी के व्यापारियों पर स्टॉक लिमिट की अवधि 31 मार्च 2011 तक लागू है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू पेराई सीजन 2010-2011 (अक्टूबर-नवंबर) में 250 लाख टन चीनी उत्पादन होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चीनी उत्पादन 245 लाख टन रहने की संभावना है। जबकि पिछले पेराई सीजन के दौरान देश का चीनी उत्पादन 190 लाख टन का ही रहा था। चालू पेराई सीजन के शुरू में 50 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था। ऐसे में कुल उपलब्धता करीब 295 -300 लाख टन की रहेगी जबकि देश में चीनी की सालाना खपत 225-230 लाख टन की होती है। चालू पेराई सीजन में पंद्रह फरवरी तक 138 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है। इस्मा के सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 15 अप्रैल तक ही मिलों में पेराई हुई थी, लेकिन चालू सीजन में मई के आखिर तक मिलों में पेराई चालू रहने की संभावना है। फुटकर बाजार में इस समय चीनी का भाव 31 से 33 रुपये प्रति किलो चल रहा है, जबकि दिल्ली थोक बाजार में चीनी के दाम 2,950-3,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर है। उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स-फैक्ट्री भाव 2,800 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्ट्र में 2,550-2,600 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें