07 मार्च 2011
भारत में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी एमवे
नई दिल्ली : सीधे ग्राहकों तक उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी एमवे ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपना कारखाना स्थापित करने पर 400 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगी। इसके अलावा वह देशभर में कार्यालय खोलेगी।कंपनी ने कहा कि उसने करीब 200 करोड़ रुपए के निवेश से एक कारखाना लगाने की योजना बनाई है, जबकि अन्य 200 करोड़ रुपए का निवेश वह ढांचागत सुविधाओं के विकास पर करेगी।एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी विलियम पिंकने ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि हम भारत में एक नया कारखाना लगा रहे हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी परियोजना होगी। इसके स्थान आदि पर एक महीने में निर्णय हो जाएगा। इस समय कंपनी देशभर में सात विनिर्माण कंपनियों से ठेके पर उत्पादों को तैयार कराती है। (aaj samaj)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें