बिजनेस भास्कर ने २६ फरवरी के अंक में प्याज का एमईपी घटने की संभावना जताई थी
प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को 25 फीसदी कम कर दिया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने प्याज का एमईपी 600 डॉलर से घटाकर 450 डॉलर प्रति टन तय किया है। लेकिन निर्यात का नया मूल्य बंगलुरू रोज और कृष्णापुरम वेरायटी के प्याज पर लागू नहीं होगा।
विदेश व्यापार महा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज के लिए नया न्यूनतम निर्यात मूल्य अब 450 डालर प्रति टन होगा। पहले यह 600 डालर प्रति टन था। गत माह सरकार ने किसानों के दबाव में प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया था, लेकिन घरेलू बाजार में प्याज के दाम पर नियंत्रण के लिए निर्यात मूल्य 600 डालर प्रति टन रखा गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज के घटते मूल्य को देखते हुए किसान प्याज के एमईपी को कम करने की लगातार मांग कर रहे थे।
कृषि मंत्री शरद पवार ने भी किसानों की इस मांग का समर्थन करते हुए प्याज के एमईपी को कम करने की वकालत की थी। प्याज के दाम पिछले महीनों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार निर्यात खोलने में खासी सावधानी बरत रही है। प्याज की तेजी के कारण देश में महंगाई की दर काफी बढ़ गई थी। अब बाजार में कई उत्पादक राज्यों से प्याज की सप्लाई हो रही है।
इस वजह से मूल्य काफी कम हो चुके हैं। बाजार में दाम घटने के कारण ही किसान निर्यात खोलने और इसका एमईपी कम करने की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे थे। अब जबकि बाजार में सप्लाई का दबाव काफी ज्यादा है और निर्यात बढऩे से घरेलू बाजार में दाम बढऩे की कोई गुंजाइश नहीं है, तब सरकार ने एमईपी घटाने का फैसला किया है। (Business Bhaskar...R S Rana)
03 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें