कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2008

राजस्थान में ग्वार का रिकार्ड उत्पादन

राजस्थान में खरीफ सीजन के दौरान खाद्यान्न, दलहन, तिलहन और ग्वार की पैदावार बढ़ने की संभावना है जबकि कपास व गन्ना उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान लगाया गया है। इस बार ग्वार का रिकार्ड उत्पादन होने की संभावना है। इसमें गिरावट की आशंका गलत साबित होती दिख रही है।राजस्थान कृषि निदेशालय के प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार खरीफ सीजन के दौरान राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन 9.89 लाख टन बढ़कर 60.55 लाख टन हो जाएगा। वहीं दलहन उत्पादन 2.58 लाख टन बढ़कर 13.03 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है। तिलहन उत्पादन भी 2.93 टन बढ़कर 24.08 लाख टन हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि उत्पादन में गिरावट की तमाम अटकलों के विपरीत ग्वार उत्पादन रिकॉर्ड 13.63 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है। गौरतलब है कि अगस्त के दूसर पखवाड़े में सूखे के कारण ग्वार उत्पादन में गिरावट का अंदेशा हो गया था। पिछले वर्ष राज्य में 9.27 लाख टन ग्वार का उत्पादन हुआ था, जिसमें इस वर्ष 4.36 लाख टन बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। दूसरी तरफ इस बार किसानों ने राज्य में गन्ने की बुवाई कम की है। इस कारण गन्ने की पैदावार पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी घटकर 3.01 लाख टन रह जाने का अनुमान है। इसी तरह कपास उत्पादन भी पिछले वर्ष की तुलना में एक तिहाई होने की आशंका है। निदेशालय के प्रारंभिक आंकलन के अनुसार रकबे में भारी कमी के कारण इस साल मात्र 3.08 लाख गांठ कपास का उत्पादन होगा जो कि पिछले वर्ष 9.93 लाख गांठ था। निदेशालय के अनुसार इस साल राज्य के किसानों ने मोठ, सोयाबीन और ग्वार की पैदावार पर ज्यादा ध्यान दिया है। इस कारण मोंठ की पैदावार पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा होने की उम्मीद है।पिछले वर्ष राज्य में 2.85 लाख टन मोंठ की पैदावार हुई थी जो इस बार बढ़कर 6.10 लाख टन हो जाने का अनुमान है। सोयाबीन का उत्पादन भी 12.05 लाख टन से बढ़कर 14.68 लाख टन होने का अनुमान है। इस साल 38.35 लाख टन बाजरा का उत्पादन होने की संभावना व्यक्त की गई जो कि पिछले साल के उत्पादन से करीब 25 फीसदी ज्यादा होगा। मक्का उत्पादन में भी 10 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। (Business Bhaksar)

कोई टिप्पणी नहीं: