आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा अरहर, मूंग और उड़द का निर्यात खोलने से शनिवार को उत्पादक मंडियों में इनकी कीमतों में 200 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दिल्ली के नया बाजार में मूंग के भाव बढ़कर 4,700 से 5,200 रुपये, उड़द के 4,800 से 5,500 रुपये और अरहर के भाव 4,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
जानकारों के अनुसार अरहर के साथ ही उड़द और मूंग के निर्यात की अच्छी संभावनाएं है, इसलिए आगे इनकी कीमतों में और भी तेजी आने का अनुमान है। आयातित लेमन के भाव मुंबई में बढ़कर 4,100 रुपये और उड़द एफएक्यू के भाव 4,900 रुपये तथा एसक्यू के भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
राजस्थान में राज्य सरकार पहली अक्टूबर से दलहनी फसलों मूंग और उड़द की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरु करेगी। राज्य सरकार ने खरीद के लिए 76 केंद्रों की स्थापना की है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए मूंग का एमएसपी 5,575 रुपये और उड़द का 5,400 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है जबकि मूंग और उड़द के भाव उत्पादक मंडियों में अभी भी एमएसपी से नीचे बने हुए हैं।............. आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा अरहर, मूंग और उड़द का निर्यात खोलने से शनिवार को उत्पादक मंडियों में इनकी कीमतों में 200 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दिल्ली के नया बाजार में मूंग के भाव बढ़कर 4,700 से 5,200 रुपये, उड़द के 4,800 से 5,500 रुपये और अरहर के भाव 4,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
जानकारों के अनुसार अरहर के साथ ही उड़द और मूंग के निर्यात की अच्छी संभावनाएं है, इसलिए आगे इनकी कीमतों में और भी तेजी आने का अनुमान है। आयातित लेमन के भाव मुंबई में बढ़कर 4,100 रुपये और उड़द एफएक्यू के भाव 4,900 रुपये तथा एसक्यू के भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
राजस्थान में राज्य सरकार पहली अक्टूबर से दलहनी फसलों मूंग और उड़द की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरु करेगी। राज्य सरकार ने खरीद के लिए 76 केंद्रों की स्थापना की है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए मूंग का एमएसपी 5,575 रुपये और उड़द का 5,400 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है जबकि मूंग और उड़द के भाव उत्पादक मंडियों में अभी भी एमएसपी से नीचे बने हुए हैं।............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें