कल की तेजी के बाद कच्चा तेल आज फिर से दबाव में आ गया है। दरअसल
अमेरिका में फिर से समूद्री तूफान की चेतावनी है। ऐसे में इलाके की
ज्यादातर रिफाइनरी बंद हो गई हैं। इसकी क्षमता अमेरिका में कुल रिफाइनिंग
का करीब 20 फीसदी है। आज ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे
कारोबार कर रहे हैं। सोना पिछले साल के ऊपरी स्तर पर मजबूती से
टिका हुआ है। उत्तर कोरिया की अमेरिका को चेतावनी के बाद सोने में
निवेश बढ़ गया है। अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग के खराब आंकड़ों से
भी सोने को सहारा मिला है। कॉमैक्स पर ये 1340 डॉलर के पास कारोबार कर रहा
है। बेस मेटल में भी मजबूती कायम है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 3 साल
और निकेल 2 साल के ऊपरी स्तर पर हैं। जबकि जिंक 10 साल और एल्युमिनियम 6
साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी
बढ़ गई है और एक डालर की कीमत 64.20 के पार है।
06 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें