कुल पेज दृश्य

08 सितंबर 2017

अमेरिका में भंडार बढ़ने के बावजूद कच्चे तेल में तेजी

अमेरिका में भंडार बढ़ने के बावजूद कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 54 डॉलर के पार चला गया है। जबकि, नायमैक्स क्रूड में 49 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर लगातार नौंवे हफ्ते बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है, जो पिछले 10 साल की सबसे लंबी तेजी है। डॉलर में आई गिरावट से रुपये को काफी सपोर्ट मिला है और रुपया 0.25 फीसदी मजबूत हो गया है। 1 डॉलर की कीमत 63.90 के नीचे आ गई है। डॉलर इंडेक्स पिछले 35 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। वहीं ईसीबी का ग्रोथ और महंगाई पर अनुमान के बाद डॉलर के मुकाबले यूरो पिछले 2.5 साल के निचले स्तर पर है। ऐसे में सोने को जोरदार सपोर्ट मिला है और इसकी चमक बढ़ गई है। विदेशी बाजार में सोना 1350 डॉलर के पार चला गया है। ये एक साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी तेजी आई है और ये 18 डॉलर के पार चली गई है जो पिछले 5 महीने का ऊपरी स्तर है।


कोई टिप्पणी नहीं: