आर एस राणा
नई दिल्ली। अगस्त महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 8 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,361,272 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त महीने में इनका आयात 1,261,827 टन का ही हुआ था। अगस्त महीने में खाद्य तेलों का आयात 1,336,925 टन का हुआ है जबकि अखाद्य तेलों का आयात 24,347 टन का हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2016-17 ( नवंबर-16 से अक्टूबर-17) के पहले 10 महीनों नवंबर-16 से अगस्त-17 के दौरान वनस्पति तेलों का आयात 5 फीसदी बढ़कर कुल आयात 12,749,568 टन का हो चुका है जबकि पिछले तेल वर्ष 2015-16 की समान अवधि में इनका आयात 12,165,605 टन का हुआ था। चालू तेल वर्ष के पहले दस महीनों में खाद्य तेलों का आयात 12,438,020 टन का हुआ है, जबकि अखाद्य तेलों का आयात 3,11,548 टन का हुआ है।
भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन के औसत भाव अगस्त महीने में 684 डॉलर प्रति टन रहे, जबकि जुलाई में इसका औसत भाव 683 डॉलर प्रति टन था। क्रुड पॉम तेल के भाव अगस्त में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 670 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि जुलाई में इसका भाव 681 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन के भाव अगस्त में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 813 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि जुलाई में इसका औसत भाव 802 डॉलर प्रति टन था। .............. आर एस राणा
नई दिल्ली। अगस्त महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 8 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,361,272 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त महीने में इनका आयात 1,261,827 टन का ही हुआ था। अगस्त महीने में खाद्य तेलों का आयात 1,336,925 टन का हुआ है जबकि अखाद्य तेलों का आयात 24,347 टन का हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2016-17 ( नवंबर-16 से अक्टूबर-17) के पहले 10 महीनों नवंबर-16 से अगस्त-17 के दौरान वनस्पति तेलों का आयात 5 फीसदी बढ़कर कुल आयात 12,749,568 टन का हो चुका है जबकि पिछले तेल वर्ष 2015-16 की समान अवधि में इनका आयात 12,165,605 टन का हुआ था। चालू तेल वर्ष के पहले दस महीनों में खाद्य तेलों का आयात 12,438,020 टन का हुआ है, जबकि अखाद्य तेलों का आयात 3,11,548 टन का हुआ है।
भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन के औसत भाव अगस्त महीने में 684 डॉलर प्रति टन रहे, जबकि जुलाई में इसका औसत भाव 683 डॉलर प्रति टन था। क्रुड पॉम तेल के भाव अगस्त में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 670 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि जुलाई में इसका भाव 681 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन के भाव अगस्त में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 813 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि जुलाई में इसका औसत भाव 802 डॉलर प्रति टन था। .............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें