डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट बढ़ गई है और आज 1 डॉलर की कीमत 65.90
के पास तक पहुंच गई है। रुपया पिछले 6.5 महीने के निचले स्तर पर कारोबार
कर रहा है और इस साल के ऊपरी स्तर से करीब 4 फीसदी का गोता लगा चुका है।
डॉलर में बढ़त से रुपये पर दबाव बढ़ता जा रहा है। डॉलर में मजबूती से ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव पिछले एक महीने
के निचले स्तर पर गिर गया है। कॉमैक्स पर सोना 1280 डॉलर के आसपास कारोबार
कर रहा है। जबकि चांदी का भाव पिछले 2 महीने का निचला स्तर छू चुका है।
इसमें 17 डॉलर के काफी नीचे कारोबार हो रहा है। मजबूत डॉलर ने कच्चे तेल पर दबाव डाला है और अमेरिका में भंडार गिरने के
बावजूद क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे आ गया है। अमेरिकी एनर्जी
डिपार्टमेंट की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक वहां क्रूड का
भंडार 18 लाख बैरल गिर गया है।
28 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें