अमेरिका में फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन के बयान के बाद रुपये
पर दबाव बढ़ गया है और पिछले 6 महीने का निचला स्तर छू चुका है। 1 डॉलर की
कीमत 65.50 रुपये के पार पहुंच गई है। फेड चेयरमैन ने इस साल दरें
बढ़ाने का मजबूत संकेत दिया है और ऐसे में डॉलर इंडेक्स एक महीने के ऊपरी
स्तर पर चला गया है। कल हल्के दबाव के बाद आज कच्चे तेल में फिर से तेजी
लौटी है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। अमेरिका में क्रूड का भंडार 7.61 लाख बैरल गिर गया है, ऐसे में क्रूड
की कीमतों को सपोर्ट मिला है। पिछले दो हफ्ते के बाद गैसोलीन के भंडार में
भी गिरावट दर्ज हुई है। डॉलर में बढ़त से सोने की चमक फीकी पड़ गई है
और ये फिर से 1300 डॉलर के नीचे आ गया है।
27 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें