आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2017-18 में राजस्थान में दलहन उत्पादन में 4.51 लाख टन की कमी आकर कुल उत्पादन 14.26 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में दलहन का 18.77 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2017-18 में राज्य में दालों की बुवाई घटकर 34.99 लाख हैक्टेयर में ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 41 लाख हैक्टेयर में दालों की बुवाई हुई थी। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 18 अगस्त 2017 तक राज्य में दालों की बुवाई 33.84 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।
चालू खरीफ सीजन 2017-18 में राज्य में मूंग का उत्पादन 7.59 लाख टन, मोठ का 3.50 लाख टन, उड़द का 2.43 लाख टन और छौला का उत्पादन 59,117 टन तथा अरहर का उत्पादन 10,364 टन के साथ ही 2,685 टन अन्य दालों का उत्पादन खरीफ में होने का अनुमान है। फसल सीजन 2016-17 में राज्य में मूंग का उत्पादन 10.49 लाख टन का हुआ था जबकि मोठ का उत्पादन 4.34 लाख टन का, उड़द का उत्पादन 3.05 लाख टन का, छौला का उत्पादन 64,802 टन का तथा अरहर का उत्पादन 19,426 टन और अन्य दालों का उत्पादन 3,534 टन का हुआ था। .................. आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2017-18 में राजस्थान में दलहन उत्पादन में 4.51 लाख टन की कमी आकर कुल उत्पादन 14.26 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में दलहन का 18.77 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2017-18 में राज्य में दालों की बुवाई घटकर 34.99 लाख हैक्टेयर में ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 41 लाख हैक्टेयर में दालों की बुवाई हुई थी। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 18 अगस्त 2017 तक राज्य में दालों की बुवाई 33.84 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।
चालू खरीफ सीजन 2017-18 में राज्य में मूंग का उत्पादन 7.59 लाख टन, मोठ का 3.50 लाख टन, उड़द का 2.43 लाख टन और छौला का उत्पादन 59,117 टन तथा अरहर का उत्पादन 10,364 टन के साथ ही 2,685 टन अन्य दालों का उत्पादन खरीफ में होने का अनुमान है। फसल सीजन 2016-17 में राज्य में मूंग का उत्पादन 10.49 लाख टन का हुआ था जबकि मोठ का उत्पादन 4.34 लाख टन का, उड़द का उत्पादन 3.05 लाख टन का, छौला का उत्पादन 64,802 टन का तथा अरहर का उत्पादन 19,426 टन और अन्य दालों का उत्पादन 3,534 टन का हुआ था। .................. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें