सेबी ने कमोडिटी ऑप्शंस पर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत कमोडिटी
फ्यूचर्स में ऑप्शंस ट्रेडिंग को मंजूरी दी गई है। सेबी के मुताबिक पायलट
प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल सिर्फ 1 ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी गई
है। जिसमें नॉन-एग्री कमोडिटी ऑप्शंस के लिए रोजाना 1,000 करोड़ रुपये का
टर्नओवर जरूरी होगा। जबकि एग्री फ्यूचर्स के ऑप्शंस के लिए रोजाना 200
करोड़ रुपये का टर्नओवर जरूरी होगा। फिलहाल किस कमोडिटी में ऑप्शंस
ट्रेडिंग होगी इसके बारे में कमोडिटी एक्सचेंजों को फैसला लेना है।
एमसीएक्स सोने में ऑप्शंस ट्रेडिंग शुरु करने जा रहा है जिसके लिए एमसीएक्स पर जोरदार तैयारी चल रही है। कमोडिटी ऑप्शंस, कमोडिटी में हेजिंग का नया जरिया है जिससे कमोडिटी में हेजिंग आसान होगी लेकिन इससे पहले जान लेते है कि कमोडिटी ऑप्शंस क्या है।
ऑप्शंस, एक करार जो खरीदार को खरीदारी का हक देता है, लेकिन जरूरी नहीं कि किसी भी दाम पर या तय वक्त से पहले वह खरीदने या बेचने का फैसला लें। कॉल ऑप्शन फ्यू्चर के तहत बढ़ते दाम से सुरक्षा के लिए हेजिंग की जा सकती है जिसमें असीमित मुनाफे का मौका होता है। वहीं पुट ऑप्शन के तहत सीमित मुनाफे की संभवना के साथ गिरती कीमतों से सुरक्षा मिलती है।
एमसीएक्स सोने में ऑप्शंस ट्रेडिंग शुरु करने जा रहा है जिसके लिए एमसीएक्स पर जोरदार तैयारी चल रही है। कमोडिटी ऑप्शंस, कमोडिटी में हेजिंग का नया जरिया है जिससे कमोडिटी में हेजिंग आसान होगी लेकिन इससे पहले जान लेते है कि कमोडिटी ऑप्शंस क्या है।
ऑप्शंस, एक करार जो खरीदार को खरीदारी का हक देता है, लेकिन जरूरी नहीं कि किसी भी दाम पर या तय वक्त से पहले वह खरीदने या बेचने का फैसला लें। कॉल ऑप्शन फ्यू्चर के तहत बढ़ते दाम से सुरक्षा के लिए हेजिंग की जा सकती है जिसमें असीमित मुनाफे का मौका होता है। वहीं पुट ऑप्शन के तहत सीमित मुनाफे की संभवना के साथ गिरती कीमतों से सुरक्षा मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें