एबीएन एमरो ने सोने में गिरावट के संकेत दिए हैं और कहा है कि जल्द ही
सोना 1250 डॉलर तक गिर सकता है। हालांकि बैंक ने ये भी कहा है कि सोना 1300
डॉलर के स्तर पर इस साल का अंत करेगा और अगले साल सोने का भाव 1450 डॉलर
तक भी जा सकता है। इस बीच पिछले तीन महीनों में पहली बार सोने में मंथली
गिरावट आई है। इस महीने सोने का भाव करीब 3 फीसदी फिसल गया है जो इस साल का
सबसे बड़ी मंथली गिरावट भी है। वीकली लेवल पर भी लगातार तीसरे हफ्ते इसमें
गिरावट देखी जा रही है और आज ग्लोबल मार्केट में सोना 1285 डॉलर के नीचे
कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।
सप्लाई घटने और मांग में कमी के अनुमान से इस महीने क्रूड का दाम करीब 10
फीसदी उछल गया है। चीन की मांग के दम पर मेटल में भी मजबूती आई है और लंदन
मेटल एक्सचेंज पर कॉपर पांचवी तिमाही बढ़त दिखा रहा है। इस तिमाही कॉपर में
करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। खास तौर से चीन की मांग से मेटल की कीमतों
को सपोर्ट मिला है।डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और डॉलर की कीमत 65.30 रुपये
के नीचे आ गई है।
29 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें