डॉलर के
मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के स्तर पर
चली गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने में गिरावट बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम
1325 डॉलर के भी नीचे फिसल चुका है। डॉलर में रिकवरी और शेयर बाजारों में
तेजी से सोने में से पैसा निकलने लगा है। इस साल के रिकॉर्ड स्तर से सोना
करीब 30 डॉलर का गोता लगा चुका है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है।
इसका दाम 18 डॉलर के काफी नीचे आ गया है। अमेरिका में भंडारण रिपोर्ट से पहले कच्चा तेल भी कमजोर पड़ गया
है। ब्रेंट का दाम 54 डॉलर के नीचे आ गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड में भी
कमजोर कारोबार हो रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर मेटल में तेजी
जारी है और कॉपर समेत सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
12 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें