अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन अनुमान
घटा दिया है। ईआईए ने कहा है कि हार्वे तूफान की वजह से इस साल औसत रोजाना
92.5 लाख बैरल ही क्रूड का उत्पादन संभव है, जबकि पिछले महीने एजेंसी ने
93.5 लाख बैरल उत्पादन रहने का अनुमान दिया था। ईआईए ने 2018 के लिए भी
क्रूड उत्पादन अनुमान में कटौती किया है। कल क्रूड की कीमतों में
तेजी आई थी और ब्रेंट का दाम 54 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 48 डॉलर के पार
चले गए थे। हालांकि आज डॉलर में रिकवरी से ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है।
सोने में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इसका दाम 1330 डॉलर के पास है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में मजबूती आई है और इसका दाम करीब 0.25 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।
सोने में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इसका दाम 1330 डॉलर के पास है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में मजबूती आई है और इसका दाम करीब 0.25 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें