डॉलर के मुकाबले
रुपये में हल्की मजबूती है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के नीचे आ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम करीब 1 साल की ऊंचाई पर चला गया है।
कॉमैक्स पर सोने का दाम 1330 डॉलर के पार चला गया है। उत्तर कोरिया
ने छठीं बार परमाणु परीक्षण किया है। तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों
को सपोर्ट मिला है। अगस्त में अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़ों
से भी सोना चमका है। पिछले महीने अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल 156000 रहा।
जबकि बाजार को इसे 180000 आने की उम्मीद थी। कच्चे तेल में भी आज भारी उठा पटक हो रहा है। ब्रेंट में दबाव है, जबकि
नायमैक्स पर क्रूड का दाम बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है। मेटल में
तेजी जारी है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 3 साल की ऊंचाई पर चला
गया है। इसमें करीब 1 फीसदी की तेजी आई है और इस साल के दौरान कॉपर करीब 23
फीसदी उछल चुका है। निकेल भी 2 साल की ऊंचाई पर है। मांग बढ़ने और
सप्लाई में कमी से मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
04 सितंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें