02 अक्तूबर 2013
एनएसईएल के बैंक खाते सील
नैशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) भुगतान संकट की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्सचेंज और इसके पूर्व प्रबंध निदेश अंजनी सिन्हा के बैंक खाते सील कर दिए। इस वजह से एनएसईएल आज निवेशकों को 174.72 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान नहीं कर पाया। एनएसईएल ने कहा, 'मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा ने कानूनी प्रक्रिया के तहत एक्सचेंज के खाते सील किए हैं। इस वजह से एनएसईएल आज निवेशकों को भुगतान नहीं कर सका।
एनएसईएल ने बताया कि भुगतान निपटान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे वायदा बाजार आयोग को इस घटनाक्रम की जानकारी दी जा चुकी है। एनएसईएल ने आयोग के समक्ष निवेशकों का 5,600 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए योजना जमा की थी, जिसके अनुसार वह अगले सात महीनों में यह रकम चुकाएगा। एक्सचेंज ने कहा, 'एनएसईएल बैंक खाते मुक्त कराने के लिए कानूनी सलाह ले रहा है और हम निवेशकों व सदस्यों को स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।Ó मुंबई पुलिस ने सोमवार को ही एनएसईएल के प्रवर्तक जिग्नेश शाह और अन्य के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी एनएसईएल द्वारा कथित धोखाधड़ी की आरंभिक जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए यह कदम उठाया है। सीबीआई इस मामले में एनएसईएल के निदेशकों, जिग्नेश शाह, जोसफ मैसी समेत सभी शेयरधारकों की भूमिका की जांच करेगी।
जांच एजेंसी मुंबई में स्थानीय पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के साथ तालमेल बिठाते हुए काम करेगी। यह शाखा इस मामले में शिकायत पहले ही दर्ज कर चुकी है और उसने 52 जगहों पर छापे मारे हैं। सीबीआई इस मामले से जुड़े सभी व्यक्तियों और पक्षों से बातचीत करेगी और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जिग्नेश शाह प्रवर्तित फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिज समूह की इकाई एनएसईएल को सरकारी निर्देश के बाद 31 जुलाई को कारोबार रोकना पड़ा था। एनएसईएल लगातार सातवें सप्ताह निवेशकों को भुगतान नहीं कर पाया। वित्त मंत्री पी चिदंबरम कह चुके हैं कि सीबीआई, वायदा बाजार आयोग और कंपनी मामलों का मंत्रालय एनएसईएल भुगतान संकट के विभिन्न पहलुओं की जांच करेंगे। चिदंबरम ने कहा था कि एनएसईएल 'परिचालन के पहले दिन से ही नियमों का उल्लंघनÓ कर रही थी।
सीबीआई भ्रष्टïाचार रोधी अधिनियम के तहत इस मामले की जांच करेगी। एजेंसी ने निवेशकों की ओर से मिली शिकायतों की सत्यता जांचने के बाद और सूत्रों से मिले अतिरिक्त दस्तावेजों के आधार पर आरंभिक जांच दर्ज की है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें