कुल पेज दृश्य

12 अप्रैल 2013

विदेशी गिरावट से सोना 10 महीने के निचले स्तर पर

विश्व बाजार -एक माह में सोना 60 डॉलर घटकर 1560 डॉलर प्रति औंस घरेलू बाजार में मई 2012 के बाद सोने ने इतना निचला स्तर छुआ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट से गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में 505 रुपये की गिरावट आकर भाव 29,470 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी की कीमतों में इस दौरान 875 रुपये की गिरावट आकर भाव 52,275 रुपये प्रति किलो रह गया। दिल्ली बुलियन वेलफेयर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आने से घरेलू बाजार में दाम घट रहे हैं। महीने भर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आ चुकी है। 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,620 डॉलर प्रति औंस था जबकि गुरुवार को इसका भाव 1,560 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। इस तरह महीने भर में सोने के मूल्य में 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी जैन ने बताया कि गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव घटकर दस महीने निचले स्तर पर आ गया। इससे पहले मई 2012 में सोने का भाव इस स्तर पर था। पिछले एक महीने के दौरान सोने के मूल्य में 780 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 21 मार्च को घरेलू बाजार में सोने का भाव 30250 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। महीने भर में सोने के दाम 2.57 फीसदी कम हुए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून महीने के वायदा अनुबंध में गुरुवार को सोने का भाव 29,216 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला तथा निवेशकों की बिकवाली से भाव घटकर 29,055 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी की कीमतों में भी घरेलू बाजार में गुरुवार को 875 रुपये की गिरावट आकर भाव 52,275 रुपये प्रति किलो रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें गुरुवार को घटकर 27.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई जबकि 12 मार्च को विदेशी बाजार में चांदी का भाव 29.25 डॉलर प्रति औंस था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: