कुल पेज दृश्य

12 अप्रैल 2013

धान का एमएसपी सिर्फ 60 रुपये बढ़ाने की सिफारिश

सीएसीपी ने सात फसलों का एमएसपी 320 रुपये तक बढ़ाने का सुझाव दिया देश में चावल का रिकॉर्ड स्टॉक को देखते हुए कृषि मूल्य एवं लागत आयोग (सीएसीपी) ने मौजूदा फसल वर्ष 2012-13 (जुलाई-जून) के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सिर्फ 60 रुपये बढ़ाकर 1310 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है। सरकार को प्रमुख कृषि फसलों की मूल्य निर्धारण नीति पर सलाह देने वाली सीएसीपी ने सात अन्य फसलों का एमएसपी 320 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का सुझाव दिया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सीएसीपी ने ज्वार और तुअर समेत आठ फसलों के लिए एमएसपी में कोई बढ़ोतरी न करने का सुझाव दिया है। सीएसीपी ने धान का एमएसपी 1250 रुपये से बढ़ाकर 1310 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का सुझाव दिया है। अधिकारी के अनुसार देश में चावल का रिकॉर्ड स्टॉक होने और मौजूदा एमएसपी एफओबी मूल्य के करीब पहुंचने के कारण एमएसपी में कम बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है। सीएसीपी ने पूर्वी क्षेत्र में मार्केटिंग नेटवर्क सुधारने के लिए स्पेशल पैकेज देने की भी सिफारिश की है। मार्केटिंग सुविधाएं न होने के कारण वहां बाजार में भाव एमएसपी के मुकाबले करीब 10-20 फीसदी कम चल रहे हैं। धान की खेती खरीफ और रबी दोनों ही सीजनों में उगाया जाता है। खरीफ सीजन के धान की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने के साथ ही शुरू हो जाती है। सीएसीपी ने ज्वार, बाजरा और रागी का एमएसपी पूर्ववत रखने की सिफारिश की है। मक्का का एमएसपी 135 रुपये बढ़ाकर 1310 रुपये प्रति क्विटंल तय करने का सुझाव दिया गया है। तिलहनों में पीली सोयाबीन का एमएसपी 320 रुपये बढ़ाकर 2560 रुपये और काले सोयाबीन का एमएसपी 2500 रुपये प्रति क्विटंल तय करने की सिफारिश की गई है। मूंगफली व तिल का एमएसपी 300 रुपये बढ़ाकर क्रमश: 4000 रुपये और 4500 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की गई है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: