23 अप्रैल 2013
सोना सस्ता होने से ज्वैलरी निर्यात सुधरने के आसार
घरेलू मांग भी सुधरने से सोने के दाम बढ़कर 27,400 रुपये प्रति दस ग्राम
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट से गहनों की निर्यात मांग बढऩे की संभावना है। ब्याह-शादियों का सीजन शुरू होने वाला है इसीलिए ज्वैलरी की घरेलू मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। घरेलू बाजार में सोने के दाम शीर्ष स्तर से 18.9 फीसदी कम होकर 17 अप्रैल को 26,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए थे।
जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के जयपुर रीजन के चेयरमैन राजीव जैन ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट से ज्वैलरी की निर्यात मांग बढऩे की संभावना है। आगामी दिनों में ज्वैलरी निर्यातकों को ज्यादा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़कर 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए थे, जबकि 17 अप्रैल को इसका भाव घटकर 26,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।
ओम एक्सपोर्ट ज्वैलरी के पार्टनर एस. पी. बंसल ने बताया कि सोने की कीमतों में आई गिरावट से विश्वभर में ज्वैलरी की मांग पहले से दोगुनी हो गई है, इससे ज्वैलरी निर्यातकों को अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही तो गहनों के निर्यात में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। दिल्ली बुलियन वेलफेयर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि सोने के नीचे भाव में घरेलू बाजार में भी गहनों की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ज्वैलर्स के पास गहनों का स्टॉक कम हो गया है।
उन्होंने बताया कि ब्याह-शादियों का सीजन शुरू होने वाला है इसलिए खरीददार घटी कीमतों का फायदा उठाना चाहते हैं। इस समय गले के हार, कानों के झुमके और अंगूठियों की सबसे ज्यादा मांग बनी हुई है। गर्मियों का सीजन होने के कारण मानव निर्मित गहनों की आपूर्ति मांग के मुकाबले कम है।
नीचे भाव में मांग निकलने से दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर भाव 27,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान सोने की कीमतों में 18 डॉलर प्रति औंस की तेजी आकर भाव 1,424 डॉलर प्रति औंस हो गए। विदेशी बाजार में 19 अप्रैल को सोने का भाव 1,406 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें