22 अप्रैल 2013
इस हफ्ते भी सोने में सुस्ती के आसार
मददगार फंडामेंटल न होने से इस सप्ताह सोना सीमित दायरे में कारोबार करेगा। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने की उम्मीदें इसमें तेजी थाम सकती हैं। पिछले सप्ताह सर्राफा में काफी उतार-चढ़ाव रहा।
सप्ताह के पूर्वाद्ध में इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उतराद्र्ध में यह मामूली सुधरा है। बुधवार को हाजिर बाजार में सोना गिरकर 25,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें पहले तीन दिनों में 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। पिछले 12 वर्षों के दौरान इतनी कम अवधि में यह सबसे तेज गिरावट थी। लेकिन निचले स्तर पर धातु को हाजिर खरीदारों और स्टॉकिस्ट का भारी समर्थन मिला। इसके चलते शनिवार को मुबंई के जवेरी बाजार में सोना 26,260 रुपये पर पहुंच गया। पीली धातु पिछले साल 32,500 रुपये के अपने सर्वोच्च स्तर से 25 फीसदी गिर चुकी है।
मुंबई की एक ब्रोकिंग कंपनी ऐंजल ब्रोकिंग के निदेशक (जिंस और मुद्रा) नवीन माथुर ने कहा, 'पिछले सप्ताह के अंत से मददगार तत्व गायब होने लगे थे और यह रुझान इस हफ्ते भी जारी रह सकता है। साइप्रस के 14 टन सोना बेचने की चिंता के बाद यूरो जोन अर्थव्यवस्थाओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। अपनी अर्थव्यवस्थाओं को दिवालिया होने से बचाने के लिए अन्य यूरो जोन देश भी यही रास्ता अपना सकते हैं। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें