19 अप्रैल 2013
चालू सीजन में 206 लाख टन गेहूं भंडारण के लिए मशक्कत
आर एस राणा नई दिल्ली | Apr 19, 2013, 03:55AM IST
सिरदर्द - भंडारण क्षमता के मुकाबले ज्यादा खाद्यान्न सुलभ होगा सरकार के पास
717 लाख टन की कुल भंडारण क्षमता है सरकार के पास
923 लाख टन अनाज का स्टॉक होगा जून तक
कच्चे प्लेटफार्म पर ढककर गेहूं रखना होगा एफसीआई को नए सीजन में
केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों को मिलाकर कुल खाद्यान्न की भंडारण क्षमता 717 लाख टन की ही है
जबकि पहली जून 2013 को केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का स्टॉक बढ़कर 923 लाख टन होने का अनुमान है। ऐसे में करीब 206 लाख टन गेहूं का भंडारण खुले आसमान के नीचे कच्चे प्लेटफार्म पर ढककर करना सरकार की मजबूरी होगी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार एफसीआई के पास 338.21 लाख टन कवर्ड और 37.49 लाख टन कैप (खुले में पक्के प्लेटफार्म पर तिरपाल के नीचे ढंककर) को मिलाकर कुल 375.70 लाख टन की कुल खाद्यान्न की भंडारण क्षमता है।
इसके अलावा राज्य सरकारों के पास 194.17 लाख टन कवर्ड और 147.18 लाख टन कैप को मिलाकर कुल खाद्यान्न भंडारण क्षमता 717.05 लाख टन (एफसीआई और राज्य सरकारों की कवर्ड और कैप को मिलाकर) की है। पहली जून 2013 को केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का स्टॉक बढ़कर 923 लाख टन होने का अनुमान है। ऐसे में चालू रबी में करीब 206 लाख टन गेहूं का भंडारण कच्चे कैप में करना ही होगा।
मालूम हो कि जून अंत तक उत्तर भारत में मानसूनी वर्षा शुरू हो जाती है। रबी विपणन सीजन 2012-13 में भी एफसीआई ने 71 लाख टन गेहूं का भंडारण कच्चे कैप में किया था।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली जून में केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का सबसे ज्यादा स्टॉक होता है। चालू रबी विपणन सीजन में पहली जून 2013 को केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का स्टॉक बढ़कर रिकॉर्ड 923 लाख टन होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में पहली जून को केंद्रीय पूल में 824.11 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक था, जिसमें 321.48 लाख टन चावल और 501.69 लाख टन गेहूं था।
पहली अप्रैल को केंद्रीय पूल में गेहूं और चावल का स्टॉक तय मानकों बफर स्टॉक से कई गुना ज्यादा था। चालू रबी विपणन सीजन में पहली अप्रैल को केंद्रीय पूल में 597.58 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है इसमें 354.68 लाख टन चावल और 242.07 लाख टन गेहूं है। पिछले साल पहली जून को केंद्रीय पूल में 533.95 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूदा था। इसमें 333.50 लाख टन चावल और 199.52 लाख टन गेहूं था।
खाद्य मंत्रालय ने चालू रबी विपणन सीजन 2013-14 में 440 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जो विपणन सीजन 2012-13 के 381.48 लाख टन से 15.3 फीसदी ज्यादा है। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 में गेहूं का उत्पादन 923 लाख टन होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2011-12 में 948.8 लाख टन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें