25 अप्रैल 2013
सीसीआई कपास की बिक्री के लिए तय करेगी बेस प्राइस
आर एस राणा नई दिल्ली | Apr 25, 2013, 03:48AM IST
योजना - सरकारी गोदामों से 2.25 लाख गांठ कपास की बिक्री होगी
बाजार का रुख
ऊंचे भाव में निर्यातकों की मांग कम होने से नरमी
कीमतों में 2,000 रुपये प्रति कैंडी की गिरावट आई
अहमदाबाद में दाम 37,500-38,000 रुपये प्रति कैंडी
न्यूयॉर्क में भाव घटकर 82.68 सेंट प्रति पाउंड पर रह गए
चालू सीजन में 23 लाख गांठ कपास की खरीद की गई है सरकार द्वारा
कॉटन कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) घरेलू बाजार में कपास की बिक्री न्यूनतम दाम (बेस प्राइस) तय करके करेगी। सीसीआई द्वारा कपास की बिक्री 26 अप्रैल से ई-नीलामी के जरिए की जाएगी। केंद्र सराकर ने सीसीआई को घरेलू बाजार में 2.25 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास की बिक्री करने अनुमति दी है।
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि घरेलू बाजार में कपास की बिक्री के लिए न्यूनतम दाम तय करने की योजना है। उन्होंने बताया कि कपास की खरीद के लिए अभी तक करीब 14-15 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
सीसीआई 26 अप्रैल से ई-नीलामी के जरिए कपास की बिक्री शुरू करेगी तथा खरीददार न्यूनतम 500 गांठ और अधिकतम 2,500 गांठ कपास की खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टैक्सटाइल मिलों की मांग को देखते हुए टेक्सटाइल मंत्रालय ने घरेलू बाजार में 2.25 लाख गांठ कपास की बिक्री की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि चालू सीजन में सीसीआई ने 23 लाख गांठ कपास की खरीद की है। कुल खरीद में 47,746 गांठ की हिस्सेदारी व्यावसायिक है, बाकी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद हुई है।
केंद्र सरकार ने चालू विपणन सीजन 2012-13 के लिए मीडियम स्टेपल की कपास का एमएसपी 3,600 रुपये और लौंग स्टेपल वाली किस्म की कपास का एमएसपी 3,900 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
मुक्तसर कॉटन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवीन ग्रोवर ने बताया कि ऊंचे भाव में निर्यातकों की मांग कम होने और सीसीआई द्वारा घरेलू बाजार में कपास बेचने की संभावना से कीमतों में करीब 2,000 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) की गिरावट आ चुकी है।
चालू महीने के शुरू में अहमदाबाद मंडी में शंकर-6 किस्म की कपास के दाम 39,500 से 40,000 रुपये प्रति कैंडी था जबकि 24 अप्रैल को इसका दाम घटकर 37,500 से 38,000 रुपये प्रति कैंडी रह गए।
विदेशी बाजार में भी महीने भर में कीमतों में गिरावट आई है। न्यूयॉर्क बोर्ड ऑफ ट्रेड में मई महीने के वायदा अनुबंध में 18 मार्च को कॉटन का भाव बढ़कर 90.83 सेंट प्रति पाउंड हो गया था जबकि 23 अप्रैल को इसका भाव घटकर 82.68 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुआ। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें