16 अप्रैल 2013
सोना 27 हजार से नीचे
सोना और चांदी में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा। वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच बिकवाली दबाव के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोना आज 1,160 रुपये टूटकर 26,440 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी 1,875 रुपये टूटकर 46,125 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजारों में निरंतर कमजोरी से बाजार धारणा प्रभावित हुई है। विदेशी बाजार में सोना कल 9 फीसदी से अधिक टूटकर फरवरी 2011 के बाद सबसे निचले स्तर पर चला गया। चीन में वृद्धि को लेकर आशंका तथा साइप्रस के केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की बिकवाली की आशंका में यह गिरावट आई है।
न्यूयार्क में सोना 9.35 प्रतिशत टूटकर 1,360.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्धता तथा 99.5 शुद्धता के भाव 1,160 रुपये टूटकर क्रमश: 26,440 रुपये तथा 26,240 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।
बीते दो सत्रों में सोना 2000 रुपये टूट चुका है। गिन्नी के भाव 900 रुपये टूटकर 23,800 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। इसी तरह चांदी तैयार के भाव 1,875 रुपये टूटकर 46,125 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 1,750 रुपये गिरकर 44,150 रुपये प्रति किलो रहे।
चांदी में बीते दो सत्रों में 4600 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें