22 अप्रैल 2013
निर्यातकों की मांग से हल्दी में फिर तेजी के आसार
विदेशी बाजार
रमजान से पहले मई-जून में खाड़ी देशों की मांग निकलेगी
इससे हल्दी की मौजूदा कीमतों में तेजी आने की संभावना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्दी के दाम 3.86 डॉलर प्रति किलो
पिछले साल इन दिनों हल्दी के भाव थे 3.53 डॉलर प्रति किलो
पैदावार कम होने से स्टॉकिस्ट कम भाव पर बिक्री को तैयार नहीं
चालू सीजन में हल्दी की पैदावार और स्टॉक में कमी
रमजान के त्यौहार को देखते हुए हल्दी में निर्यातकों की मांग बढऩे की संभावना है, जिससे इसकी मौजूदा कीमतों में फिर तेजी आ सकती है। निवेशकों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में शनिवार को जून महीने के वायदा अनुबंध में हल्दी की कीमतों में 3.25 फीसदी की गिरावट आकर भाव 6,640 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
आदित्य ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक एच पोद्दार ने बताया कि रमजान के त्यौहार के कारण मई-जून में खाड़ी देशों की निर्यात मांग में तेजी आयेगी, जिससे हल्दी की मौजूदा कीमतों में तेजी आने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्दी के दाम 3.86 डॉलर प्रति किलो है, जो पिछले साल की समान अवधि के 3.53 डॉलर प्रति किलो से ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि चालू सीजन में हल्दी की पैदावार में कमी आई है तथा स्टॉकिस्ट नीचे भाव में बिकवाल नहीं हैं।
ज्योति ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक एस. सी. गुप्ता ने बताया कि जून-जुलाई में हल्दी की बुवाई शुरू हो जाती है, इसलिए चालू खरीफ में मानसून की सक्रियता पर हल्दी की तेजी निर्भर करेगी।
उत्पादक मंडियों में इस समय दैनिक आवक करीब 40,000 बोरी (एक बोरी-70 किलो) की हो रही है तथा चालू सीजन में हल्दी की पैदावार घटकर 50 लाख बोरी ही होने का अनुमान है जो पिछले साल के 85 लाख बोरी से काफी कम है। हालांकि पिछले साल का करीब 20 से 25 लाख बोरी का हल्दी का बकाया स्टॉक भी बचा हुआ है।
अत: चालू सीजन में कुल उपलब्धता करीब 60-65 लाख बोरी की बैठेगी जबकि सालाना खपत लगभग 60 लाख बोरी की होती है।
मनसाराम योगेश कुमार के प्रबंधक पूनमचंद गुप्ता ने बताया कि उत्पादक मंडियों में हल्दी का भाव 7,000 से 9,000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। मई-जून में निर्यातकों की मांग तो बढ़ेगी ही, साथ में घरेलू मसाला निर्माताओं की मांग भी बढ़ेगी, जिससे घरेलू बाजार में हल्दी की कीमतों में 10 से 12 फीसदी की तेजी आने की संभावना है।
चालू सीजन में इरोड मंडी में हल्दी का करीब 25 लाख बोरी का स्टॉक हो चुका है। एनसीडीईएक्स पर जून महीने के वायदा अनुबंध में शनिवार को हल्दी का भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला तथा निवेशकों की बिकवाली आने से 3.25 फीसदी की गिरावट आकर भाव 6,660 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। (Business bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें