24 अप्रैल 2013
पीडीएस के लिए चीनी खरीद का जिम्मा राज्यों पर
आर एस राणा नई दिल्ली | Apr 24, 2013, 02:18AM IST
मीठी गोली - राज्य लेवी की खरीद बाजार से 32 रुपये के भाव
पर करेंगे - राशन में इसकी बिक्री 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से
पीडीएस के लिए सालाना 27 लाख टन चीनी की जरूरत
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में आवंटन के लिए चीनी की खरीद राज्य सरकारों को करनी होगी। केंद्र सरकार राज्यों सरकारों को पीडीएस में आवंटन के लिए खरीदी गई चीनी पर 18.50 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देगी। चीनी विनियंत्रण की अधिसूचना सरकार जल्द ही जारी करेगी।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकारों को पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 में लेवी चीनी की खरीद राज्य सरकारें करेंगी तथा खरीद पारदर्शी तरीके से खुले बाजार से किया जाएगा।
केंद्र सरकार राज्य सरकारों द्वारा खरीदी जाने वाली चीनी पर 18.50 रुपये प्रति किलो की दर से सब्सिडी का वहन करेगी। उन्होंने बताया कि राज्यों को मौजूदा बीपीएल कार्डधारकों की संख्या के आधार पर सब्सिडी का आवंटन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने डॉ. सी रंगराजन समिति की सिफारिशों के आधार पर पीडीएस के लिए चीनी की खरीद का जिम्मा राज्यों पर डाला है। राज्य सरकारों द्वारा लेवी चीनी की खरीद के लिए 32 रुपये प्रति किलो का दाम दो साल के तय है।
राज्य सरकारें लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को इसका आवंटन 13.50 रुपये प्रति किलो की पूर्व दर से ही करेंगी। देशभर में पीडीएस में आवंटन के लिए सालाना करीब 27 लाख टन चीनी की आवश्यकता होती है।
उन्होंने बताया कि चीनी विनियंत्रण की अधिसूचना भी सरकार जल्द ही जारी करेगी। केंद्र सरकार ने सितंबर 2012 के बाद से उत्पादित चीनी के लिए चीनी मिलों से ली जाने वाली 10 फीसदी की लेवी की बाध्यता को समाप्त करने के साथ ही खुले बाजार में चीनी रिलीज मैकेनिज्म को भी समाप्त कर दिया है।
इससे चीनी मिलों को सालाना करीब 3000 करोड़ रुपये का फायदा होगा लेकिन इससे केंद्र सरकार पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का भार पड़ेगा।
चालू पेराई सीजन 2012-13 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान 246 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि देश में चीनी की सालाना खपत 220 से 225 लाख टन की होती है। पिछले पेराई सीजन में देश में 263 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में पहली अक्टूबर 2012 से 15 अप्रैल 2013 के दौरान 241 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2 फीसदी कम है। पिछले साल की समान अवधि में 245 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें