16 अप्रैल 2013
सोना हुआ 28,000 से नीचे
ग्लोबल चाल बिगड़ी - सोना 750 रुपये टूटकर 15 माह के न्यूनतम स्तर पर
मुंबई - मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन और उमेदमल त्रिलोकचंद झावेरी रिटेल चेन के प्रमोटर कुमार जैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हालात के दबाव में निकट भविष्य में सोना 25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है। त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी के सीईओ प्रेम हिंदुजा ने कहा कि दाम गिरने से खरीदारों में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। गीतांजलि जेम्स के सीएमडी मेहुल चौकसी के मुताबिक कुछ लोग अभी कीमतों में और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)
वायदा में भी बुरा हाल
सोने की कीमतों में 1,200 रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी में 4,844 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट
ग्लोबल गिरावट क्यों
यूरोपीय संघ ने साइप्रस को वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए अपने स्वर्ण कोष को बेचने की दी है सलाह
दूसरे केंद्रीय बैंकों द्वारा भी इसी तरह के कदम उठाए जाने का अंदेशा
क्या करें निवेशक
हर बढ़े भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमा सकते हैं निवेशक
ज्वैलरी की बढ़ी मांग, ईटीएफ में मायूसी
भोपाल/दिल्ली - सोने के भाव में गिरावट से ज्वैलरी और सिक्कों की मांग तो हफ्ते भर में 35 फीसदी तक बढ़ गई लेकिन ईटीएफ का कारोबार काफी घट गया है। भोपाल के श्री सर्राफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाव लगातार गिरने से ग्राहक हाथों-हाथ ज्वैलरी खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोने के सिक्कों की भी मांग अचानक बढ़ी है।
दिल्ली बुलियन मार्केट के प्रधान विमल गोयल ने बताया कि ग्राहक काफी बढ़े हैं और नवरात्रि के चलते डिमांड और बढऩे की उम्मीद है। पीपी ज्वैलर्स के डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि सिक्कों की भी मांग बढ़ी है जिससे कुछ जगहों पर इसकी किल्लत की बात सुनने में आई है।
भोपाल स्थित कल्पतरू मल्टीप्लायर के उपाध्यक्ष आदित्य जैन मनिया ने कहा कि ईटीएफ लेने वाले निवेशक बिकवाली तो नहीं कर रहे लेकिन उनमें घबराहट है। वे नयी खरीदारी से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन औसतन 100 से 200 ग्राम यूनिट ईटीएफ बेचते थे लेकिन अब यह 40 ग्राम पर सिमट गया है। (ब्यूरो)
चांदी भी 2100 लुढ़क कर 48,000 प्रति किलो
सुरक्षित निवेश का आकर्षण कम होते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में निवेशकों की बिकवाली काफी बढ़ गई है जिससे इन कीमती धातुओं में गिरावट का रुख बना हुआ है। सोमवार को तो सोने के भाव एकदम से धराशायी हो गए।
दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 750 रुपये टूटकर पिछले 15 माह के न्यूनतम स्तर 27,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी के भाव भी 2100 रुपये लुढ़क कर 48,000 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। ग्लोबल बाजार में भारी गिरावट की खबरों के बीच स्टाकिस्टों की ओर से लगातार बिकवाली किए जाने के चलते ही ऐसी नौबत आई है।
वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में 1,200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 4,844 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख को देखते हुए वायदा में भाव के अभी और भी नीचे आने की संभावना है।
एसएमसी इनवेस्टमेंट एंड एडवाइजर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डी के अग्रवाल ने बताया कि यूरोपीय संघ ने साइप्रस को अपनी वित्तीय जरूरतें पूरी करने और करीब 40 करोड़ यूरो जुटाने के लिए अपने स्वर्ण कोष को बेचने की सलाह दी है।
इससे दूसरे केंद्रीय बैंकों द्वारा भी इसी तरह के कदम उठाने की चिंताओं के बीच संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
इन देशों के पास तकरीबन 3,230 टन सोना है जिसकी कीमत यूरो में करीब 125 अरब यूरो है। अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अब सुरक्षित निवेश नहीं रहा है।
ब्रोकिंग फर्म एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के एसोसिएट डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) नवीन माथुर ने बताया कि सोने और चांदी में निवेशकों को मार्केट स्थिर होने तक खरीदारी से परहेज करना चाहिए।
एमसीएक्स पर जून के वायदा अनुबंध में सोने का भाव 27,450 रुपये पर खुला तथा बिकवाली के दबाव से 26,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। सोना वायदा 6' लुढ़क कर लोअर सर्किट को छू गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने का भाव घटकर 1,407 डॉलर रह गया। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें