15 अप्रैल 2013
क्या यही है सोना खरीदने का सही समय?
कुछ दिनों पहले तक सोना खरीदने के लिए न जाने कितनी हिम्मत जुटानी पड़ती थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कीमत ने ऐसा गोता लगाया है कि अब हरेक का दिल सोना खरीदने के लिए मचलने लगा है.
जो सोना तीस हजार प्रति दस ग्राम के ऊपर अपनी चमक से आंखें चौंधिया रहा था. अब वो 25,000 रुपये से कुछ ही ऊपर है. पिछले डेढ़ साल में सोने की कीमत में ये सबसे बड़ी गिरावट है. वजह कई बताई जा रही है जिसमे एक की जड़ परदेस से भी जुड़ी है.
जी हां, सोना की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट का दौर देखा जा रहा है. सोमवार को देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोना प्रति दसग्राम सोने के बंद भाव इस प्रकार रहे. दिल्ली-27600 रुपये, मुबई-26550 रुपये, कोलकाता- 27610 रुपये, चेन्नई- 26830 रुपये.
पिछले डेढ साल में सोने की कीमत का ये निम्नतम स्तर है. पिछले 2 दिनों में सोने की कीमत में 2500 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. शनिवार को ही सोने की कीमत 1,250 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ एक साल के सबसे निम्न स्तर 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी.
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोना 25000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी नीचे जा सकता है.
दरअसल दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में सुधार के बाद सोने की मांग कमजोर होने की आशंका की वजह से विश्व बाजार में सोने की कीमत दो साल के सबसे निम्न स्तर को छू गया. इस स्थिति को देखते हुए सोने की कीमतों में आगे और गिरावट आने की उम्मीद की चलते कारोबारियों की सटोरिया बिकवाली से सोने की कीमतों में और गिरावट आई.
इसके अलावा माना जा रहा है कि यूरोपीय यूनियन का सदस्य देश साइप्रस भयानक आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए अपना सोना बेचने की तैयारी में है. साथ ही कुछ बड़े संस्थागत निवेशक भी सोने का अपना स्टॉक निकालने लगे क्योंकि उनके पास फंड की कमी हो गई थी. स्थिति को देखते हुए सीआईआई के अध्यक्ष एस गोपालाकृष्णन मानते हैं कि अभी सोना का आयात नहीं करना चाहिए.
जानकारों की राय में सोने के दामों में गिरावट का ये दौर कम से कम एक दो दिन और बरकरार रह सकता है. हालांकि गिरावट कहां तक होगी ये फिलहाल दावे से नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना तय है कि इससे आम ग्राहकों को फायदा हो जाएगा. सोने की कीमतों में गिरावट से जहां बड़े निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं खुदरा खरीदारों की चांदी हो गई है (aaj Tak)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें