17 अप्रैल 2013
सोना टूटकर 20 महीने के निचले स्तर पर
नई दिल्ली। बिकवाली दबाव के चलते सोने में गिरावट बुधवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। आज इसके भाव 90 रुपए और टूटकर 20 महीने के निचले स्तर पर आ गए।
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए और टूटकर 26,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह इसका 17 अगस्त 2011 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले तीन दिनों में सोना 3,160 रुपए टूट चुका है।
इसी तरह औद्योगिक इकाई तथा सिक्का निर्माताओं की मांग में कमी के चलते चांदी के भाव 425 रुपए टूटकर 45,700 रुपए प्रति किलो पर आ गए। बीते तीन सत्रों में चांदी में 6,475 रुपए की गिरावट आ चुकी है।
साइप्रस केंद्रीय बैंक द्वारा सोना बेचने की अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भाव टूटे हैं। इसके चलते स्थानीय बाजार धारणा भी प्रभावित हुई। डॉलर की तुलना में रुपए में मजबूती से भी डॉलर मूल्य में सोना, चांदी कमजोर हुए।
घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 के भाव 90 रुपए (प्रत्येक) टूटकर क्रमश: 26,350 रुपए तथा 26,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। हालांकि गिन्नी का भाव भी 200 रुपए सुधरकर 24,000 रुपए प्रति (आठ ग्राम) पर बंद हुए। (Web Duniya)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें